तनीषा मुखर्जी ने 2003 में फिल्म Sssshhh… से बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन क्या आपको मालूम है सेट पर एक्ट्रेस के साथ बड़ा हादसा हुआ था.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में तनीषा को वो भयावह किस्सा याद आया जब एक्ट्रेस कोमा में चली गई थीं. उनकी मां को लगा था वो जिंदा नहीं रहीं.
एक्ट्रेस ने बताया फिल्म Sssshhh… की शूटिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हुआ था. वो कहती हैं- ये बहुत ही बुरा एक्सीडेंट था. मैं बेहोश हो गई थी.
मुझे चोट लगी थी और इसकी वजह से मैं काफी समय तक अपने होश में नहीं थी. इन 3-4 दिनों में क्या हुआ मुझे कुछ याद नहीं है.
आज भी, मैं अतीत में जाकर चीजों को सोचने और याद करने की कोशिश करती हूं. लेकिन मुझे कुछ याद नहीं आता. ये चैप्टर मेरी लाइफ से ब्लैक आउट हो चुका है.
झलक दिखलाजा 11 के सेट पर भी तनीषा ने इस किस्से को याद किया था. उन्होंने बताया था वो मनाली में डीनो मोरिया, गौरव कपूर संग शूट कर रही थीं.
अपने डायरेक्टर पवन एस कौल संग वे सभी कार में ट्रैवल कर रहे थे. उनकी गाड़ी का पिछला टायर फिसल गया और कार पलट गई थी.
सभी लोगों के हाथों में फ्रैक्चर हो गया था. लेकिन वो कार के बाहर गिरकर नीचे लुढ़क गई थीं. इस दौरान उन्हें दिमाग में चोट आई थी.
वो कहती हैं- मेरी मां को लगा था मैं मर चुकी हूं. वो काफी डरी हुई थीं. मुझे डॉक्टर्स ने 1 महीने बाद कहा कि मैं शूट नहीं कर पाऊंगी. लेकिन प्रोड्यूर्स ने कहा कि मैं फिल्म कंप्लीट करूं.