बिग बॉस के बाद तनीषा मुखर्जी झलक दिखला 11 का हिस्सा बनने जा रही हैं. तनीषा का कहना है कि उनकी फैमिली में काजोल, अजय देवगन सब स्टार हैं. पर वो खुद को स्टार नहीं मानती हैं.
तनीषा ने 2003 में Sssshhh... फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें नील एन निक्की, सरकार और कोड नेम अब्दुल जैसी मूवीज में देखा गया. पर वो अपनी बहन काजोल जितनी सक्सेफुल नहीं हो सकीं.
सिर्फ तनीषा ही नहीं, बल्कि इस लिस्ट में कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जिन्हें अपने पेरेंट या भाई-बहन की तरह शोहरत नहीं मिली.
शिल्पा शेट्टी की तरह शमिता शेट्टी ने भी साल 2000 में मोहब्बतें फिल्म से बड़े पर्दे पर एंट्री ली. शमिता ने फरेब, जहर, बेवफा जैसी तमाम मूवीज में काम किया, पर अब तक उन्हें वो सक्सेस नहीं मिली, जिसकी उम्मीद थी.
लव सिन्हा एक्टर-पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे हैं. एक ओर जहां लव की बहन सोनाक्षी बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं. वहीं इंडस्ट्री में उनका करियर फ्लॉप साबित हुआ.
यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने मोहब्बतें, धूम और मेरे यार की शादी है जैसी मूवीज में काम किया है. पर अब वो फिल्मों से दूर हैं.
तुषार कपूर के पिता जितेंद्र बॉलीवुड के सुपरहिट हीरो रहे हैं. वहीं उनकी बहन एकता कपूर को टेलीविजन क्वीन का टैग मिला हुआ है. पर तुषार भी फिल्मों के जरिए कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.
बॉलीवुड फैमिली होने की वजह इन सभी स्टार किड्स को इंडस्ट्री में एंट्री तो मिली, लेकिन इनमें से कोई भी लंबी रेस का घोड़ा साबित नहीं हुआ.