काजोल को बर्दाश्त नहीं हुआ था बहन का किसिंग सीन देना, आजतक नहीं देखी वो मूवी

3 Mar 2025

Credit: Instagram

काजोल की बहन और अजय देवगन की साली तनीषा मुखर्जी अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

तनीषा मुखर्जी बर्थडे

तनीषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में आई फिल्म 'Sssshhh' से की थी.  उसके बाद उन्हें 'नील एन निक्की' और 'सरकार' जैसे फिल्मों में देखा गया.

उनकी फिल्म 'नील एन निक्की' बोल्ड सीन और हद से ज्यादा किसिंग सीन की वजह से चर्चाओं में थी.

2005 में रिलीज इस फिल्म में तनीषा के साथ एक्टर उदय चौपड़ा थे.  

हाल ही में, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि 'नील एन निक्की' फिल्म में ज्यादा किसिंग सीने होने की वजह से उनकी बहन काजोल ने आज तक उस फिल्म को नहीं देखा है.

तनीषा ने कहा अगर आज उन्हें 'नील एन निक्की' फिल्म करने का मौका मिलेगा तो वो इस फिल्म को अलग तरीके से करना पसंद करेंगी.

वो कहती हैं, उस वक्त वो काफी यंग थी और उदय को अच्छे तरीके से जानती थी. फिल्म के शूटिंग के दौरान ही दोनों डेट भी कर रहे थे. ऐसे में तनीषा के लिए भी किसिंग सीन आसान था.

'दिलवाले दुल्हनिया  ले जाएंगे' के दौरान तनीषा और उदय चौपड़ा की मुलाकात हुई थी. उसके बाद उन्होंने 'नील एन निक्की' फिल्म साथ में की.

2 साल डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि, दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं. तनीषा मुखर्जी  को रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में देखा गया था.