रियलिटी शो से बाहर हुईं तनीषा, फिर हारी ट्रॉफी, बहन-जीजू जैसी स्टार न बनने का मलाल

8 JAN 2024

Credit: Instagram

काजोल की बहन और अजय देवगन की साली तनीषा मुखर्जी का डांस शो 'झलक दिखला जा 11' से सफर खत्म हो चुका है.

एविक्ट हुईं तनीषा

बीते एपिसोड में तनीषा को एविक्शन का सामना करना पड़ा. चार का वार ट्विस्ट में तनीषा ने श्रीराम चंद्रा संग टीमअप होकर परफॉर्म किया था.

श्रीराम की वजह से तनीषा सेफ हुईं और 29 पॉइन्ट स्कोर किए. वहीं करणा पांडे और अंजलि आनंद ने 27 स्कोर किए.  

बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले कम वोट्स पाने की वजह से तनीषा और करुणा के बीच लास्ट चांस का डांस एक्ट हुआ.

इसमें करुणा को 28 स्कोर मिले और तनीषा को 26. इसी के साथ तनीषा मुखर्जी शो से एलिमिनेट भी हो गईं.

एक्ट्रेस के एलिमिनेशन पर फराह खान बोलीं- आप शो में आईं. मुझे सच में लगा था आप दूसरे हफ्ते में आउट हो जाएंगी. लेकिन आप 8 हफ्तों से ज्यादा शो में रहीं.

आप शो में इतना आगे गईं. इसे अपनी बड़ी उपलब्धि मानें. इसलिए दिल छोटा करने की जरूरत नहीं है. तुम्हारी झलक पर शानदार जर्नी रही है.

तनीषा ने कहा- मैंने पहले हफ्ते से शो में काफी इंप्रूव किया. मुझे अपनी जर्नी से प्यार है. मैं खुश हूं. थैंक्यू सो मच.

तनीषा ने झलक दिखला जा 11 को करियर में गेमचेंजर की तरह लिया था. वो अभी तक कोई रियलिटी शो नहीं जीत पाईं, फिल्मों में भी फ्लाॉप रहीं.

शो में तनीषा ने कहा था- उनकी पूरी फैमिली स्टार हैं, पर वो स्टार नहीं हैं. वो उस मुकाम पर नहीं पहुंचीं जहां उनका परिवार पहुंचा.

Read Next