44 की उम्र में भी कुंवारा है 'तारक मेहता...' का ये एक्टर, नहीं हो रही शादी, बोला- मैं पोपटलाल 

4 Mar 2025

Credit: Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. शो के हर कैरेक्टर को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है.

एक्टर की नहीं हुई शादी

अब शो में मिस्टर अय्यर का रोल निभाने वाले एक्टर तनुज महाशब्दे ने अपनी असल जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी बात फैंस संग शेयर की है. तनुज का कहना है कि वो रियल लाइफ में पोपटलाल हैं.

दरअसल, शो में पोपटलाल की शादी नहीं हो रही है. लेकिन तनुज की रियल लाइफ में भी शादी नहीं हुई है. इसलिए उन्होंने खुद को असल जिंदगी का पोपटलाल बताया. 

तनुज 44 की उम्र में भी कुंवारे हैं. एक्टर ने अब अपनी शादी के बारे में ईटाइम्स संग बातचीत में कहा- हां, स्क्रीन पर मेरी सुंदर बीवी है. मगर पर्सनल लाइफ में मैं अब तक कुंवारा हूं.

मैं रियल लाइफ का पोपटलाल हूं. मेरी अभी तक शादी नहीं हुई है, लेकिन अब जब मैं इस बारे में बात कर रहा हूं, तो उम्मीद करता हूं कि जल्द ही कुछ पॉजिटिव हो जाएगा. 

एक्टर से पूछा गया कि क्या बिजी शेड्यूल की वजह से वो पर्सनल लाइफ पर फोकस नहीं कर पाए? इस सवाल पर उन्होंने कहा- शायद...मुझे इसका कारण नहीं पता.

तनुज महाशब्दे ने जेठालाल यानी दिलीप जोशी संग काम करने के एक्सपीरियंस पर भी बात की. एक्टर ने कहा- शो की शुरुआत में साउथ इंडियन का रोल प्ले करना मेरे लिए काफी मुश्किल था. 

शुरुआत में मैं काफी तेजी से बोलता  था, लेकिन फिर दिलीप जोशी ने मेरी मदद की. असित भाई ने भी मेरी हेल्प की थी.