तलाकशुदा हीरोइन पर दिल हारा एक्टर, हुआ ब्रेकअप? सालों बाद बताया रिश्ते का सच

7 Sept 2024

Credit: Instagram

कुछ ही सालों में तनुज विरवानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा बन गए हैं. उन्हें Splitsvilla में बतौर होस्ट काफी पसंद भी किया गया.

 जेनिफर को डेट कर रहे थे तनुज?

हर हीरो की तरह तनुज भी इंडस्ट्री में अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे हैं. उनका नाम टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट संग भी जुड़ा था. 

सालों बाद उन्होंने अपने और जेनिफर के रिश्ते का सच बताया है. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में तनुज ने अपने जेनिफर के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि हम दोस्त हैं.

तनुज कहते हैं कि 'हमारे रिलेशन की जो अफवाह उड़ी थी, वो सच नहीं है. हम आज भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. जेनिफर इंडस्ट्री में मेरी सीनियर हैं.'

'उन्होंने मुझे बहुत कुछ सीखया है. जेनिफर ने मुझे बहुत गाइड किया है. वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस और इंसान हैं. मेरी शादी पर उन्होंने मुझे बधाई भी दी थी.'

तनुज ने ये भी बताया कि 'अब तक जेनिफर उनकी वाइफ तान्या से नहीं मिली हैं. लेकिन वो चाहेंगे कि एक दिन सब साथ मिलें.'

जेनिफर की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो 2012 में उनकी शादी करण सिंह ग्रोवर से हुई थी, लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया.

तलाक के सालों बाद जेनिफर का नाम तनुज संग जुड़ा. दोनों की दोस्ती कोड एम के सेट पर हुई थी, लेकिन दो साल बाद ही दोनों अलग हो गए. हालांकि, कभी इन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया.