30 साल बाद अलग हुए मां-बाप, दर्द में बीती एक्टर की जवानी, सालों बाद बोला- यकीन नहीं...

7 Sept 2024

Credit: Instagram

तनुज विरवानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं. उन्होंने कोड एम और पॉइजन जैसी सीरीज में काम किया है. इसके अलावा इस साल वो Splitsvilla में बतौर होस्ट नजर आए.

पेरेंट्स के तलाक पर बोले तनुज

तनुज पर्दे पर जितनी बेहतरीन एक्टिंग करते हैं. असल जिंदगी में वो उतने ही बेहतर इंसान हैं. उन्होंने कम उम्र में अपने मम्मी-पापा के तलाक का दर्द झेला है. 

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने पेरेंट्स के टूटे रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा- मां और पापा के बीच चीजें खराब हो गई थीं, लेकिन उस वक्त मुझे अपनी हिम्मत दिखानी थी.

'मुझे दुनिया को भी दिखाना था कि मैं हिम्मती हूं और घर पर भी ये दिखाना था कि मैं सब हैंडल कर लूंगा. मेरा कोई भाई या बहन नहीं है. इसलिए सारी जिम्मेदारी मुझपर थी.'

'मुझे पता था कि मेरे पेरेंट्स को बुरा लग रहा है, लेकिन उन्होंने अपनी हंसी के पीछे दर्द को छिपा रखा है. मुझे पता था कि ये एक-दूसरे से प्यार करते हैं. ये समय बहुत मुश्किल था.'

'पर मैं खुश हूं कि मैंने उन्हें आमने-सामने बिठाकर बात की और दोनों को दोस्त बने रहने का मौका दिया. क्योंकि पैदा होते ही हम भूल जाते हैं कि हमारे माता-पिता ने हमारे लिए क्या किया है.' 

'मैंने दोनों से एक ही बात कही. मैं किसी का साइड नहीं लूंगा और ना ही किसी को जज करूंगा. कई बार जब घर पर चीखने-चिल्लाने की आवाज आती, तो टूट जाता.' 

'ऐसा लगता था कि यार होने दो जो हो रहा है. मेरा रिलेशनशिप से भी विश्वास उठ गया था. लेकिन मैंने खुद को संभाला. अपने पेरेंट्स के बीच चीजें ठीक कराईं.'

'ये एक चमत्कार ही है कि सालों बाद भी वो लोग साथ हैं. हम एक ही छत के नीचे रहते हैं और हॉलीडे पर भी साथ जाते हैं.'

बता दें कि तनुर, मशहूर एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे हैं. रति अग्निहोत्री ने 1985 में अनिल विरवानी से शादी की थी. शादी के 30 साल बाद 2015 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

 बेटे की वजह से तलाक के बाद भी रति अग्निहोत्री और अनिल विरवानी साथ हैं. दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड भी है.