10 SEPT
Credit: Social Media
फेमस एक्टर तनुज विरवानी एक समय पर साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन संग रिश्ते में थे. दोनों का रिलेशनशिप करीब चार साल तक चला, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया था.
ब्रेकअप के बाद अक्षरा हासन की प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई थीं, जिसका शक तनुज विरवानी पर भी गया था. उस वक्त पुलिस ने उनसे इस मामले में पूछताछ भी की थी.
अब सालों बाद तनुज विरवानी ने अक्षरा हासन संग अपने टूटे रिश्ते पर बात की. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में तनुज ने कहा कि वो अपनी कई एक्स गर्लफ्रेंड से आज भी बात करते हैं, लेकिन अक्षरा से नहीं.
तनुज बोले- कई एक्स गर्लफ्रेंड अब मेरी दोस्त हैं...दोस्ती से ज्यादा हमारे बीच एक दूसरे के लिए म्यूचुअल रिस्पेक्ट है.
एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा हासन से कॉन्टैक्ट टूटने पर तनुज बोले- जब आप अपने पार्टनर के लिए इज्जत खो देते हो और जब आप जरूरत पड़ने पर उनके लिए स्टैंड नहीं लेते हो तो ये चीज मैं भुला नहीं सकता.
ऐसी सिचुएशन में मैं दोस्त नहीं रह सकता. हम दोनों अपनी-अपनी जिंदगियों में खुश हैं.
तनुज ने कहा कि जब अक्षरा हासन की प्राइवेट फोटोज लीक हुई थीं तब एक्ट्रेस ने उनके लिए स्टैंड नहीं लिया था, जिससे उनका दिल दुखा था.
अक्षरा पर तंज कसते हुए तनुज बोले- प्राइवेट फोटोज लीक होने का हमारे ब्रेकअप से लेना-देना नहीं था.
लेकिन जब फोटोज लीक हुए तब या तो ये बोला जाता कि उन्हें यकीन है कि वो मैंने ही किया या फिर उन्हें विश्वास है कि मैं ये नहीं कर सकता.
मेरे लिए स्टैंड लेना चाहिए था. लेकिन उन्होंने नहीं लिया. मुझे लगता है कि हर किसी के अपने कारण होते हैं. अब मेरे लिए ये सब मायने नहीं रखता है.
बता दें कि तनुज अब अपनी लेडी लव तान्या जैकब संग शादी कर चुके हैं. दोनों साथ में काफी खुश हैं. तनुज का कहना है कि उनकी पत्नी ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है.