12 July 2024
Credit: Tanuj Virwani
रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी ने दिसंबर 2023 में गर्लफ्रेंड तान्या जैकब संग शादी की थी. शादी के 7 महीने बाद तनुज ने पत्नी संग गुडन्यूज दी है.
तनुज ने वाइफ के बेबी बंप को किस करते हुए एक फोटो शेयर की है. तनुज और तान्या का ये फर्स्ट बेबी है, जिसके लिए वो बहुत एक्साइटेड हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में तनुज ने बताया- तान्या 32 की हैं और मैं 38 का हूं. हम दोनों ही शादी के बाद ये बात अच्छी तरह जानते थे कि हमें बेबी जल्दी प्लान करना है.
"हम दोनों के लिए ये प्लान्ड प्रेग्नेंसी है. हमें लगा कि यही सही वक्त है आप सभी को गुडन्यूज देने का, इसलिए शेयर की. सितंबर में नन्हा मेहमान आ जाएगा."
"हम दोनों के लिए ये समय काफी ब्यूटीफुल है. हमारे अंदर बहुत सारे इमोशन्स हैं, जो कि 100 गुना बढ़ चुके हैं. हम बहुत खुश हैं."
"मैं हमेशा तान्या के साथ हंसी-मजाक करते हुए ये कहता हूं कि मैं पति से ज्यादा बाप बनने के लिए रेडी था. और वो बहुत हंसती भी है मेरी इस बात पर."
तनुज ने बताया कि घर में बेबी के लिए शॉपिंग चल रही है. हर कोई उसके आने का इंतजार कर रहा है और तैयारी में जुटा हुआ है. तान्या का वो बहुत ख्याल रख रहे हैं.