17 Aug 2024
Credit: Tanushree Dutta
साल 2000 में तनुश्री दत्ता ने फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से कदम रखा था. एक्ट्रेस के लिए कहा जा रहा था कि ये बॉलीवुड की अगली बिग स्टार हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
तनुश्री ने जब MeToo के तहत कई बॉलीवुड स्टार्स के खिलाफ आवाज उठाई तो उनका करियर दांव पर लगा. ये बात है साल 2018 की. तनुश्री ने बताया था कि नाना पाटेकर ने उनके साथ 10 साल पहले गंदी हरकत की थी.
अब एक्ट्रेस का एक और इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जहां वो डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को लेकर बता रही हैं कि उन्होंने भी एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी की.
Faridoon Shahryar से बातचीत के दौरान तनुश्री ने कहा- एक दिन जब मैं सेट पर 5 मिनट देरी से पहुंची. तो वो मुझपर चिल्लाए और मुझे अनप्रोफेशनल कहा.
"कभी-कभी मैं सेट पर आती थी जब लाइट्स भी नहीं लगी होती थी, कुछ सेट तैयार ही नहीं होता था, लेकिन एक दिन मैं थोड़ा लेट आई."
"सिर्फ पांच मिनट लेट आई और वो सेट पर था सिर्फ ये देखने के लिए कि मैं आई हूं या नहीं. जब हम शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं तो अपनी वैनिटी में होते हैं."
"खासकर जब आप छोटे कपड़ों में होते हो तो वैनिटी में बैठते हो. उस दिन मुझे शॉर्ट स्कर्ट में बिठाया. मैं अगर रोब पहनकर बैठी तो वो भी उतरवा दिया, ये कहकर कि शॉट आने वाला है इसे उतारो."
"मुझे पूरी यूनिट के सामने इस तरह छोटे कपड़ों में बिठाकर रखना मुझे बहुत खराब लगा. बुरा भी लगा." बता दें कि तनुश्री काफी सालों से पर्दे से गायब हैं.