नाना पाटेकर पर भड़कीं एक्ट्रेस, नहीं देंगी पब्लिसिटी, बोलीं- आज भी उनकी...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

22 सितंबर 2023

तनुश्री दत्ता एक बार फिर लाइमलाइट में हैं. राखी सावंत और उनके पति आदिल खान दुर्रानी के मैटर में तनुश्री भी कूदी हैं. वो आदिल के सपोर्ट में हैं.

नाना के लिए क्या बोलीं तनुश्री?

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तनुश्री राखी पर निशाना साध रही थीं. यहां मीडिया ने नाना पाटेकर को लेकर एक्ट्रेस से सवाल किया. 

तनुश्री से पूछा गया कि आज उनके पास काम नहीं है, लेकिन जिन्होंने उनका करियर बर्बाद किया वो काम कर रहे हैं. तनुश्री ने कहा कि वो नाना का नाम लेकर उन्हें पब्लिसिटी नहीं देना चाहती हैं.

एक्ट्रेस ने कहा- नाना पाटेकर की 2008 में भी औकात नहीं थी कि वो अपने बलबूते पिक्चर बेच सकें. आज भी वो ऐसा नहीं कर सकते.

क्यों हम इन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं. वो सोचते हैं तनुश्री ज्वालामुखी बनकर कोई जवाब देगी. बेचारे, उनकी छोटी-मोटी फिल्म, वो लोग सड़कों पर आ ही चुके हैं.

सड़कों पर आकर पिक्चर बनाई है. उसकी प्रमोशन के लिए भी उन्हें मेरी ही जरूरत पड़ रही है. मुझे उनका प्रमोशन नहीं करना है.

जब 2008 में मेरा नाना संग विवाद हुआ था, उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं. जब उनकी मूवीज नहीं चलती हैं, तब वो मेरे जैसे लोगों के पास आते हैं और कैमियो करने को कहते हैं. ताकि उनकी फिल्म चले.

तनुश्री और नाना का पुराना विवाद है. #MeToo मूवमेंट के वक्त एक्ट्रेस ने नाना पर गंभीर आरोप लगाए थे. फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर ये मामला हुआ था.

सालों तक इस मुद्दे पर चुप रहने के बाद तनुश्री ने 2018 में दिग्गज एक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. तनुश्री के दावों ने इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया था.

तनुश्री का कहना था कि नाना ने उनके करीब आने की कोशिश की थी. इन आरोपों के चलते नाना को आनन-फानन में मूवी हाउसफुल 4 से हटाने की खबरें थीं.

तनुश्री-नाना का मामला अब शांत हो चुका है.वो इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं. वहीं नाना की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर को रिलीज हो रही है.