16 May 2024
Credit: Instagram
तन्वी आजमी हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा हैं. आज कल वो अपने नये वेब शो 'दिल, दोस्ती, डिलेमा' को लेकर सुर्खियों में हैं. सीरीज में उन्हें अनुष्का सेन की दादी के रोल में पसंद किया जा रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वो बातें बताईं, जो शायद ही अब तक उनके चाहने वालों को पता थीं.
उन्होंने कहा- बचपन में मैं एक आज्ञाकारी बच्ची थी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने मेरे अंदर दबे विद्रोही बर्ताव को बाहर निकाला.
वो कहती हैं कि 'जब मेरी शादी हुई, तो ऐसा लगा कि सारा मुंबई भड़क गया, क्योंकि महाराष्ट्रियन ब्राह्मण लड़की ने मुस्लिम लड़के से शादी कर ली थी.'
'ये कई लोगों के लिये दुनिया के अंत जैसा था. फिर मैंने विद्रोह शुरू किया, जो लंबे समय तक बना रहा और आज भी ये खत्म नहीं हुआ है.'
तन्वी आजमी की शादी सिनेमैटोग्राफर बाबा आजमी से हुई है. बाबा आजमी, शबाना आजमी के भाई हैं. इस रिश्ते से शबाना एक्ट्रेस की भाभी हुईं.
ससुरालवालों को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं खुश हूं कि मेरी शादी एक अच्छे परिवार में हुई है. फैमिली में कौन कितना मशहूर है, इसका मुझपर कोई फर्क नहीं पड़ा.'
'ना ही मुझ पर कभी उस तरह का फेम पाने का दवाब बनाया गया. मुझे ये कभी महसूस नहीं कराया गया कि मैं किसी से कम हूं. या मुझे वो हासिल करना है, जो दूसरों ने किया है.'
'मेरी फैमिली में हर शख्स को मुझपर गर्व है. हमें अपनी कमजोरियां और ताकत पता होती है. इसलिये मैं आज जहां भी हूं, खुश हूं.'
तन्वी मेला, प्यारी बहना, डर, बाजीराव मस्तानी, थप्पड़ और ये जवानी है दीवानी जैसी तमाम बेहतरीन मूवीज में अपनी अदाकारी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर चुकी हैं.