26 July 2024
Credit: Tanvi Thakkar
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं तन्वी ठक्कर का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
तन्वी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका बेटा एक साल का होने वाला है, लेकिन वो रोज इतनी चीजें सीख रहा है कि उसको मां की जरूरत नहीं.
तन्वी वीडियो में रोती हुई नजर आ रही हैं. तन्वी ने कैप्शन में लिखा- मुझे रोना आ रहा है, ये देखकर कि मेरा बेटा इतनी जल्दी बड़ा हो रहा है.
"हर रोज वो कोई न कोई नई चीज सीख रहा है. और उसको अब मेरी जरूरत नहीं. और ये सब सोच-सोचकर मेरा रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है."
बता दें कि तन्वी ने जबसे बेटे कृशू को जन्म दिया है, वो स्क्रीन से दूर हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वो फैन्स के साथ कनेक्टेड रहती हैं.
साथ ही कुछ ब्रैंड्स के साथ वो कोलैबोरेट करती भी नजर आती हैं. इसके अलावा तन्वी अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हैं. उन्होंने डिलीवरी के बाद काफी वजन कम किया है.
तन्वी कोशिश कर रही हैं कि वो बेटे की परवरिश करते हुए स्क्रीन पर वापसी करें, लेकिन अभी उनके पास कोई ऑफर नहीं जिनपर वो सोच-विचार कर सकें.