ढेरों ऑडिशन दिए मगर हुईं रिजेक्ट, निराश एक्ट्रेस छोड़ने चली देश, फिर यूं बदली किस्मत

20 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'किल' से छा जाने वाली एक्ट्रेस तान्या मानिकतला ने एक नए इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा. तान्या कहती हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी.

ऐसे पलटी तान्या की किस्मत

'फ्लेम्स' नाम की वेब सीरीज से अपने करियर को शुरू करने वाली तान्या ने बताया कि कैसे फिल्में उनकी जिंदगी का हिस्सा बचपन से रही हैं. लेकिन इंडस्ट्री में उनकी एंट्री आसान नहीं थी.

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बड़ी बहन ने उन्हें एक्टिंग में जाने के लिए पुश किया था. उन्होंने कॉलेज में ड्रामा से डांस और स्ट्रीट प्ले तक सब किया. 

जब उन्हें 'फ्लेम्स' में काम मिला था तब भी उनकी बहन ने उनका साथ दिया था. कॉलेज में होते हुए तान्या ने शो में काम किया. हालांकि इसके 10 महीने बाद उन्हें हर ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया.

इस वक्त ने एक्ट्रेस को तोड़ दिया था और वो बहन संग देश छोड़कर ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो जाना चाहती थीं. लेकिन तब उन्हें डायरेक्टर मीरा नायर की सीरीज 'अ सूटेबल बॉय में लीड रोल मिला.

यहां से तान्या मानिकतला की किस्मत पलट गई. इस शो ने उनके करियर को रि-स्टार्ट किया और फिर उन्हें 'टूथपरी', 'पी आई मीना' और 'किल' में काम मिला.

तान्या का कहना है कि उनकी जर्नी काफी रोमांचक रही हैं. एक वक्त पर वो एक्टर्स को टीवी पर देखती थीं और अब खुद सिल्वर स्क्रीन का उभरता सितारा बन गई हैं.