शादी कर रहा कपूर खानदान का बेटा, रोका सेरेमनी में पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड, क्या है सच?

24 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करीना कपूर के कजिन और एक्टर आदर जैन की शादी होने जा रही है. शनिवार शाम आदर की रोका सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.

आदर का हुआ रोका

आदर जैन, आलेखा आडवाणी से शादी कर रहे हैं. कपल की रोका सेरेमनी में कपूर परिवार ने खूब मस्ती की. यहां करीना कपूर, करिश्मा कपूर संग अन्य सदस्यों को देखा गया.

आदर की रोका सेरेमनी के दिन उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तारा सुतारिया को भी सज धजकर कहीं जाते हुए देखा. ऐसे में माना जा रहा था कि तारा, आदर की रोका सेरेमनी में गई हैं. 

तारा ने इस मौके पर गोल्डन साड़ी और मैचिंग ब्लाउज पहना था. गोल्ड ज्वेलरी, माथे पर बिंदी और बालों में गजरा लगाए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

तारा को देखकर फैंस कन्फ्यूज हो रहे थे कि कहीं वो एक्स आदर के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने तो नहीं जा रहीं. तो हम बता देते हैं कि ऐसा नहीं है.

असल में तारा सुतारिया, मुंबई के बांद्रा में अपने एक फ्रेंड की शादी का हिस्सा बनने पहुंची थीं. इस शादी में एक्ट्रेस संजना सांघी भी शामिल हुई थीं.

आदर जैन और तारा सुतारिया लगभग 3 सालों तक साथ थे. उन्हें कपूर परिवार के फेस्टिवल सेलिब्रेशन में साथ देखा जाता था. 2023 में दोनों अलग हुआ. अब आदर, आलेखा आडवाणी से शादी कर रहे हैं.