पाकिस्तान के ल‍िए काम कर रहीं तारा सुतारिया? आवाम को पसंद आया अंदाज

26 Feb 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस को कायल बनाती रहती हैं. उनकी स्माइल के लाखों दीवाने हैं.

तारा सुतारिया की दीवानगी

फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ तारा सोशल मीडिया पर भी अपनी खूबसूरत पोस्ट से लोगों का दिल जीतती आई हैं. उनकी फैशन सेंस को भी खूब पसंद किया जाता है.

लेकिन इन दिनों तारा किसी और वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के लिए काम किया है जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

तारा ने पाकिस्तान के लग्जरी क्लोदिंग ब्रैंड 'फैजा सकलैन' के साथ मिलकर एक फोटोशूट किया है जिसमें उन्होंने फैजा सकलैन के ब्रैंड के कपड़े पहने हैं. वो उन फोटोज में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram/Faiza Saqlain

तारा को देख जहां एक तरफ इंडियन फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तान से भी उन्हें इस कोलैब के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं. लोगों इस कोलैबोरेशन को ड्रीम बताया है.

Credit: Instagram/Faiza Saqlain

एक यूजर लिखते हैं, 'मुझे बहुत खुशी है कि तारा सुतारिया को इस फोटोशूट के लिए चुना गया.' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तानी डिजाइन और तारा, यही तो चाहिए था.'

Credit: Instagram/Faiza Saqlain

'फैजा सकलैन' पाकिस्तान का सबसे पॉपुलर क्लोदिंग ब्रैंड है जिसने वहां की कई सारी एक्ट्रेसिज जैसे हानिया आमिर के साथ भी कोलैब किया है. इसमें लोगों को बेहद खूबसूरत लहंगे और सलवार सूट का कलेक्शन देखने को मिलता है.

Credit: Instagram/Faiza Saqlain

वहीं बात करें तारा की, तो इन दिनों वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड आदर जैन के कारण भी ट्रेंड में हैं. आदर ने तारा की बेस्ट फ्रेंड अलेखा आडवाणी के साथ शादी की है जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं.

यूजर्स इन फोटोज में तारा को टैग करके एक्ट्रेस के लिए दुख जताते भी नजर आ रहे हैं. बता दें, एक समय तारा और अलेखा काफी अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. लेकिन जब तारा का आदर से ब्रेकअप हुआ, तब उनकी दोस्ती भी टूट गई.