'अपनी मां या बेटी से...', भड़कीं तारा की मां, एक्ट्रेस को EX-BF आदर ने बुलाया था टाइमपास

27 FEB 2025

Credit: Instagram

कपूर खानदान के चिराग यानी राज कपूर की बहन रीमा कपूर के बेटे आदर जैन की आलेखा आडवाणी से शादी हो चुकी है. इनसे पहले वो एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे. 

तारा की मां का फूटा गुस्सा

अपनी शादी के दिन आदर ने बिना तारा का नाम लिए अपने पास्ट रिलेशनशिप को टाइमपास बताते हुए आलेखा के लिए प्यार जताया, इसका वीडियो खूब वायरल हुआ. 

आदर ने कहा था कि वो हमेशा से आलेखा से ही प्यार करते थे, पिछले चार सालों में उन्होंने सिर्फ टाइमपास किया. तारा की मां को ये कमेंट नाराज कर गया. 

तारा की मां टीना सुतारिया ने हाल ही में बिना आदर का नाम लिए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की और कहा कि क्या कोई अपनी मां-बेटी से ये कह पाएगा.  

तारा की मां ने लिखा- अगर आपका बॉयफ्रेंड या पति कभी भी आपसे कुछ अपमानजनक कहता है, तो उसे कहें कि वो इसे एक कागज पर लिख ले...

अपनी कार में बैठे, ड्राइव करे और अपनी मां को जाकर दे दे, या बस अपनी बेटी को दे दे. अगर वो अपनी मां से वही बातें नहीं कह सकता... 

या नहीं चाहता कि कोई दूसरा आदमी किसी दिन उसकी बेटी से वो बातें कहे, तो उसे आपसे ये नहीं कहना चाहिए.

बता दें, तारा बता चुकी हैं कि वो आदर की फैमिली से भी मिल चुकी थीं. दोनों ने लंबा वक्त साथ गुजारा था. आलेखा जो अब आदर की पत्नी हैं, वो तारा की दोस्त हुआ करती थीं. 

आदर जैन ने 21 फरवरी को आलेखा संग सात फेरे लिए थे. इस शादी में करिश्मा, करीना से लेकर शाहरुख खान संग कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे.