कपूर खानदान के चिराग संग अफेयर, प्यार में टूटा दिल, अब कार्तिक संग चल रहा अफेयर?

6 Nov 2023

Credit: Instagram

एक वक्त तारा सुतारिया और आदर जैन रिलेशन में थे. 2018 में मुलाकात हुई और 2020 में उन्होंने रिलेशन ऑफिशियल किया. लेकिन जल्द ही उनका ब्रेकअप हो गया.

किसे डेट कर रहीं तारा?

Credit: Instagram

आदर से ब्रेकअप के बाद तारा का नाम कार्तिक आर्यन संग जोड़ा जा रहा है. लेकिन एक्ट्रेस ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया है.

न्यूज 18 से बातचीत में तारा ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को रिवील किया है. उनका कहना है वो सिंगल हैं. साथ ही आदर संग अपने ब्रेकअप को कंफर्म किया.

एक्ट्रेस ने कहा- मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं. खबरों के मुताबिक, तारा और आदर ने आपसी सहमति से रिश्ता तोड़ा. ब्रेकअप के बाद भी दोनों दोस्त हैं.

कई दिनों से तारा के कार्तिक को डेट करने की खबरें हैं. दोनों को सेम होटल से अलग-अलग निकलते देखा गया था. वे फिल्म आशिकी 3 में नजर आने वाले हैं.

लेकिन तारा को ऐसे डेटिंग रूमर्स से फर्क नहीं पड़ता है. वो कहती हैं- अफवाहों से मेरे पेरेंट्स परेशान नहीं होते. वो दुनिया के सबसे कूलेस्ट पेरेंट्स हैं.

जब वो सुबह उठकर मेरे बारे में ये सब पढ़ते हैं तो मेरे पास आते हैं. हम चाय पीते हुए काफी हंसते हैं. जबसे मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई है लोग किसी ना किसी से नाम जोड़ते रहते हैं.

27 साल की तारा ने बताया कि इन रूमर्स पर वो हंसती हैं. उनका कहना है जिन-जिन लोगों के साथ उन्होंने काम किया है, उनके साथ उन्हें लिंक किया गया. पर कोई भी खबर सच नहीं रहीं. 

वर्कफ्रंट पर तारा सुतारिया की अगली रिलीज अपूर्वा है. जो  15 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. मूवी का ट्रेलर काफी पसंद किया गया है.