हीरोइन से तोड़ा रिश्ता, ब्रेकअप के बाद करोड़पति GF से शादी कर रहा कपूर खानदान का बेटा, Ex ने कसा तंज?

7 Sept

Credit: Social Media

एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक समय पर करीना और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन संग रिश्ते में थीं. 

EX बॉयफ्रेंड पर तारा का तंज

सालों की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. तारा संग रिश्ता टूटने के बाद आदर को बिजनेसवुमन अलेखा आडवाणी में नया प्यार मिला. 

हाल ही में आदर ने अलेखा आडवाणी संग  सगाई की और उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया.

आदर और अलेखा के रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें वायरल हैं. दोनों की शादी की चर्चा भी जोरों पर चल रही है. 

इसी बीच आदर जैन की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास पोस्ट शेयर की है, जो देखते ही देखते चर्चा में आ गई है. 

दरअसल, एक्ट्रेस ने हॉलीवुड सिंगर Sabrina Carpenter के सॉन्ग Taste को सुनते हुए उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

गाने के लिरिक्स हैं- Heard you're back together and if that's true....गाने के लिरिक्स देखकर कई लोगों का मानना है कि तारा ने एक्स बॉयफ्रेंड आदर पर निशाना साधा है.

Reddit पर एक्ट्रेस की स्टोरी का स्क्रीनशॉट वायरल है, जिसपर लोग रिएक्ट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- मुझे लगा था कि तारा ने मूव ऑन कर लिया है, लेकिन उनकी स्टोरी देखकर लग रहा है कि उन्होंने अलेखा पर तंज किया है. 

दूसरे यूजर ने लिखा कि उन्हें तारा के लिए बुरा लग रहा है. हालांकि, कुछ यूजर्स का मानना है कि तारा का ये रेगुलर पोस्ट है. इससे आदर का कोई लेना-देना नहीं है. वैसे आपको क्या लगता है?