4 Sept 2024
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन का लोकप्रिय शो है. पिछले 16 सालों से ये शो लोगों को एंटरटेन कर रहा है. 'तारक मेहता' ने कई सितारों को पहचान भी दी है.
इन्हीं कलाकारों में एक भव्या गांधी हैं. भव्या ने शो में जेठालाल (दिलीप जोशी) के बेटे टप्पू का रोल अदा किया था. उन्होंने शो 2008 में जॉइन किया था और 2017 में शो छोड़ दिया.
भव्या के शो छोड़ने को लेकर बहुत सारी बातें कही गईं. पर उन्होंने 'कभी तारक मेहता छोड़ने' की असली वजह नहीं बताई. सालों बाद पहली बार उन्होंने शो छोड़ने को लेकर बात की है.
टेली टॉक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'शो छोड़ने की दो वजहें हैं. पहली बात हम चाहते थे कि ये टप्पू का जो किरदार है, ये और अच्छे से दिखे. क्योंकि टप्पू बड़ा हो रहा था.'
'उसके दाढ़ी-मूछ आ रही थी. मेकर्स टप्पू की जवानी को छिपा रहे थे. उन्हें लग रहा था कि अरे यार ये बड़े हो गए. टप्पू अब टप्पू जैसा नहीं दिख रहा है.'
'मेरा कहना था कि जैसे हम बड़े हो रहे हैं. वैसे ही हमारी ऑडियंस भी बड़ी हो रही है. हमें लोगों की कॉलेज लाइफ और मॉर्डन प्रॉब्लम दिखानी चाहिए.'
'मेकर्स का कहना था कि हम इस पर सोचेंगे, लेकिन अभी नहीं. इसमें दो-तीन साल का वक्त लगेगा. मैं इतना वक्त नहीं देना चाहता था. क्योंकि अपनी पर्सनल ग्रोथ देखनी थी.'
'अपनी पर्सनल ग्रोथ के लिए मैंने शो छोड़ा. मैंने टेक्निकली 3-3 महीने का 3 बार नोटिस पीरियड सर्व किया था. क्योंकि मुझे शो छोड़ने से डर लग रहा था.'
'लेकिन फिर मैंने सोचा कि शो छोड़ना नहीं है. शो से विदाई लेनी है और मैंने 9 साल बाद शो से विदा ले लिया है.' 'तारक मेहता' छोड़ने के बाद भव्या गुजराती शोज और फिल्मों में बिजी हैं.