7 Sept 2024
Credit: Instagram
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम झील मेहता इन दिनों लाइफ के सबसे सुनहरे फेज में हैं.
वो जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे संग शादी करने जा रही हैं. दोनों ने इस साल जनवरी में सगाई की थी.
हाल ही में एक्ट्रेस ने Beach के खूबसूरत नजारे के बीच अपनी बैचलर पार्टी एंजॉय की.
बैचलर पार्टी करने के बाद उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर मंगतेर आदित्य संग घर पर बप्पा का वेलकम किया.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर गणपति आगमन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके होने वाले पति बड़े ही प्यार से घर में बप्पा को लाते हुए दिख रहे हैं.
शादी से पहले झील जिस तरह आदित्य संग गणपति बप्पा की भक्ति में डूबी हुई हैं, वो देखकर इनके चाहने वाले भी खुश हैं.
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो झील को 'तारक मेहता' में सोनू का रोल निभाकर पहचान मिली थी. लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए शो छोड़ दिया था. अब वो बिजनेसवुमेन बन गई हैं.