Live शो में ऑडियंस ने फेंका जूता, करोड़पति सिंगर का फूटा गुस्सा-रोका शो, माइक पर दी गाली

8 SEPT

Credit:  Social Media

विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' में 'तौबा तौबा' गाना गाने वाले फेमस पंजाबी सिंगर करण औजला के एक लाइव कॉन्सर्ट में जमकर हंगामा हुआ. 

सिंगर संग हुई बदतमीजी

दरअसल, करण औजला लंदन में अपने लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, तभी ऑडियंस में से किसी ने उनपर जूता फेंककर मारा. 

लाइव शो में परफॉर्मेंस के दौरान जूता फेंके जाने पर सिंगर गुस्से से आगबबूला हो गए.

सिंगर संग हुई इस अनहोनी के बाद शो को बीच में ही रोकना पड़ा. करण औजला ने लाइव शो में ही इस बदतमीजी पर तुरंत रिएक्ट किया.

सिंगर गुस्से से जूता फेंकने वाले को माइक पर ही गाली देने लगे. उन्होंने उस शख्स को स्टेज पर आकर उनके साथ सामने-सामने मुकाबला करने को कहा.

करण औजला ने ये भी कहा कि वो इतना बुरा भी नहीं गा रहे थे कि उन्हें परफॉर्मेंस के दौरान जूते से मारा जाए. 

अगर किसी को उनसे कोई प्रॉब्लम है तो स्टेज पर आकर डायरेक्टली बात करे, क्योंकि वो किसी से कुछ गलत नहीं कह रहे हैं. 

करण औजला की बात करें तो वो सॉफ्टली, गोइंग ऑफ, बचके बचके समेत कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं.