3 अप्रैल 2024
क्रेडिट: Getty
इंटरनेशनल म्यूजिक सेनसेशन Taylor Swift के दीवाने शायद ही किसी देश में न हों. उन्होंने अब एक बड़ा कमाल किया है.
अमेरिकन सिंगर Taylor Swift की उम्र 34 साल है. 14 साल की उम्र में उनका प्रोफेशनल करियर शुरू हो गया था.
दुनिया के सबसे कमाऊ आर्टिस्ट्स में से एक Taylor Swift ने अब एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो उनसे पहले कोई नहीं कर पाया.
फोर्ब्स ने कन्फर्म किया है कि Taylor Swift की संपत्ति एक बिलियन डॉलर से ज्यादा है. उनकी नेटवर्थ 1.1 बिलियन डॉलर से ज्यादा आंकी गई है.
भारतीय करंसी के हिसाब से ये आंकड़ा करीब 91.76 अरब रुपये है. Taylor Swift का इंटरनेशनल टूर अभी भी चल रहा है. उनकी संपत्ति जल्द ही 1 खरब का विशाल आंकड़ा पार कर लेगी.
रिपोर्ट में कहा गया कि Taylor Swift अकेली ऐसी आर्टिस्ट हैं, जो सिर्फ म्यूजिक के दम पर बिलियनेयर बनी हैं.
2023 में उनका ऐसा जलवा रहा कि उन्हें टाइम्स मैगजीन ने 'पर्सन ऑफ द ईयर' घोषित किया था. उनके 'Eras Tour' ने कई देशों की इकॉनमी को मदद की है.
मैगजीन ने कहा था कि Taylor Swift एक ऐसी रेयर शख्सियत हैं, जो अपनी कहानी की राइटर और हीरो दोनों हैं.
कुछ ही हफ्तों में उनका नया एल्बम आ रहा है. 19 अप्रैल को उनका एल्बम 'The Tortured Poets Department' दुनिया भर में उनके फैन्स के सामने होगा.