4 FEB
Credit: Instagram
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के अपकमिंग एपिसोड में जोरदार हंगामा होने वाला है. तेजस्वी प्रकाश और अर्चना गौतम में कैटफाइट होगी.
मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें दोनों एक्ट्रेसेज का टेम्परामेंट हाई दिखा. वे एक-दूसरे को ताना मारते हुए नजर आईं.
दोनों के बीच का ये झगड़ा देखकर होस्ट फराह खान और सेलेब्रिटी शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार शॉक्ड नजर आए.
हुआ यूं कि टास्क में किसी भी टीम मेंबर ने अर्चना गौतम को सलेक्ट नहीं किया. इससे वो काफी निराश हो गई थीं.
फराह ने एक्ट्रेस से सवाल किया- अर्चना तेरे को किसी ने चूज नहीं किया? जवाब में अर्चना ने कहा- बेइज्जती फील होती है.
बाद में तेजस्वी को अर्चना पर तंज कसते हुए देखा गया. वो कहती हैं- तुम्हें किसी ने भी सलेक्ट नहीं किया था ना.
ताना सुनकर अर्चना भड़क जाती हैं. वो तेजस्वी को खरी खोटी सुनाते हुए कहती हैं- मैं थूक कर नहीं चाटूंगी समझी तुम.
तेजस्वी का भी पारा हाई हो जाता है. वो अर्चना को चुप रहने को कहती हैं. ये सारा ड्रामा देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स और जज भी हैरान नजर आए.
ये प्रोमो देख यूजर्स का कहना है यहां भी इनका बिग बॉस शुरू हो गया है. कई ने तेजस्वी को सपोर्ट कर अर्चना को ड्रामा न क्रिएट करने को कहा.