'मां ने बेचा प्याज, गिरवी रखे सोने के कंगन', तेजस्वी ने बचपन में देखी गरीबी, याद कर रोईं

19 MARCH

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में उनकी मां ने आकर सरप्राइज दिया. मां-बेटी ने शो में आर्थिक तंगी पर बात की.

इमोशनल हुईं तेजस्वी

उन्होंने पुराने दिनों को याद किया. जब तेजस्वी छोटी थी. तब उनके पास इतने पैसे नहीं हुआ करते थे. पिता जेद्दा में नौकरी करते थे.

तेजस्वी ने बताया कि उनकी मां ने अकेले उन्हें और भाई को पाला है. कैसे उनकी मां लोगों के दरवाजे पर जाकर पॉलिसी बेचा करती थीं.

उनकी मां ने कहा- पैसे नहीं थे. बेटी ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है. मैंने लोगों के बीच जाकर प्याज बेचा है.

तेजस्वी ने उस किस्से को बताया जब उन्होंने मां से गाड़ी को लेकर जिद की थी. बेटी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उनकी मां ने अपने सोने के कंगन गिरवी रख दिए थे.

फिर वो घर में बेटी के लिए सेकंड हैंड कार लेकर आईं. ये बताते हुए उनकी मां इमोशनल होकर रोने लगीं. तेजस्वी ने कहा- वो तुरंत जाकर मां के कंगन लाई थी.

तेजस्वी के मुताबिक, उन्होंने 2 दिन के फैशन शो में पार्टिसिपेट किया था. जहां उन्हें 5000 मिले थे. ये पूरी रकम उन्होंने मां को दे दी थी.

तेजस्वी की मां ने कहा कि उनकी बेटी ही सेलेब्रिटी मास्टरशेफ की विनर बनेंगी. लेकिन मीडिया में लीक हुई खबर के मुताबिक, गौरव खन्ना शो के विनर बने हैं.