शादी को तैयार नहीं तेजस्वी, लेकिन बॉयफ्रेंड के ल‍िए खरीदा '24 कैरेट' का हार, जानें क्यों?

10 July 2024

Credit: Instagram

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की दोस्ती बिग बॉस 15 के सेट पर हुई थी.

तेजस्वी-करण का मिलन 

शो पर ही इनका प्यार परवान चढ़ा और ये रिश्ते में आ गए. करण-तेजस्वी कई साल से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अब तक दोनों ही शादी पर चुप्पी बनाए हुए हैं. 

कई बार इनके ब्रेकअप की अफवाह भी उड़ी, लेकिन दोनों ने साथ आकर बता दिया कि इनका रिश्ता अटूट है.

वहीं अब इस वीक तेजस्वी प्रकाश, करण को सरप्राइज देने के लिए 'लाफ्टर शेफ' के सेट पर आने वाली हैं.

शो का प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में एक्ट्रेस गाजर की माला लिए हुए शो के सेट पर एंट्री लेती हैं. वो कहती हैं- मेरे करण के लिए स्पेशली 24 कैरेट का हार. 

इसके बाद वो गाजर का हार करण को पहना देती हैं. अर्जुन बिजलानी कहते हैं कि ये कुछ और लग रहा है. वहीं कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि करण तेरे गाजर लग गए.

तेजस्वी और करण का फन मोमेंट देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है. फैन्स कमेंट में कर रहे हैं कि हम ये एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड हैं. 

वहीं कई लोगों ने कहा तेजस्वी को लंबे समय बाद टीवी पर देखकर खुशी हुई. करण और तेजस्वी पर्दे पर जब भी साथ आते हैं धमाल मचाते हैं. अपकमिंग एपिसोड में इन्हें साथ देखना मजेदार होने वाला है.