26 June 2024
Credit: Social Media
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती है.
लेकिन कपल को लेकर अब ऐसी खबरें हैं कि 3 साल की डेटिंग के बाद उनका ब्रेकअप हो गया है. News18 की रिपोर्ट में कपल के करीबी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि करण और तेजस्वी अब साथ नहीं हैं. सूत्र ने कहा- करण और तेजस्वी अब एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे है.
उनके ब्रेकअप को 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. हालांकि, ब्रेकअप की वजह अभी मालूम नहीं चली है.
बस इतना पता है कि पिछले कुछ समय से दोनों के बीच काफी छोटी-मोटी लड़ाइयां हो रही थीं.
वहीं, कपल से जुड़े दूसरे सूत्र ने बताया कि ब्रेकअप के बाद भी दोनों साथ में पब्लिक अपीयरेंस दे रहे थे, क्योंकि दोनों को पावर कपल कहा जाता है.
इसलिए उनके फैंस के लिए इस चीज को अचानक से एक्सेप्ट करना मुश्किल होगा. वो अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट भी नहीं करेंगे.
करण और तेजस्वी से जब उनके ब्रेकअप के बारे में सवाल किया गया दोनों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
अब करण और तेजस्वी के ब्रेकअप की खबरों का सच क्या है ये तो वो दोनों ही बता सकते हैं. लेकिन कपल के अलग होने की रिपोर्ट्स ने फैंस को हैरान कर दिया है.
बता दें कि करण और तेजस्वी की लव स्टोरी बिग बॉस 15 से शुरू हुई थी. दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया.
शो के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा, उनकी बॉन्डिंग काफी मजबूत हुई, लेकिन अब ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं.