टीवी की टॉप एक्ट्रेस हैं तेजस्वी, मगर नहीं म‍िल रहीं फ‍िल्में, ऑड‍िशन्स में हुईं रिजेक्ट

31 Jan

Credit: Tejasswi Prakash

टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा रह चुकीं तेजस्वी प्रकाश अब फिल्मों में दिलचस्पी रखती हैं. उनका कहना है कि वो टीवी से फिल्म में स्विच कर चुकी हैं. 

तेजस्वी का खुलासा

पर ये कर पाना तेजस्वी के लिए बहुत आसान नहीं रहा. कुछ साल का टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लेने के बाद उन्हें मराठी फिल्म मिली. पर हिंदी अबतक नहीं मिल सकी. 

तेजस्वी ने पिंकविला संग बातचीत में कहा- फिल्मों के लिए टीवी एक्टर्स ओवरएक्स्पोज होते हैं. मैंने दो फिल्में कीं और मेकर्स मेरे साथ काम करने के लिए इच्छुक नजर आए. 

"पर हां, मैंने कुछ ऐसे ऑडिशन्स भी दिए हैं, जहां पर मुझे रिजेक्शन मिला है. क्योंकि मैं ओवरएक्स्पोज्ड हूं. वो लोग लॉजिक मुझे दे रहे हैं कि आपको इतना देख लिया तो फिल्म में अभी क्यों देखेंगे."

"मुझे लगता है कि ये कोई लॉजिक नहीं. कितने टीवी एक्टर्स फिल्में कर रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं. ये उनकी बात मुझे अजीब लगी."

"मैं अगर स्क्रीन पर दिख रही हूं तो इसका मतलब लोग मुझे देखना चाहते हैं. पर मुझे ये भी लगता है कि मेकर्स का नजरिया धीरे-धीरे ही सही, लेकिन कुछ चीजों में बदल रहा है."