17 March
Credit: Instagram
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश सालों से डेट कर रहे हैं. वो टीवी की मोस्ट एडोरेबल जोड़ियों में शुमार हैं.
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी से हिना ने उनके वेडिंग प्लान्स पूछे. एक्ट्रेस ने बताया वो कोर्ट मैरिज के लिए भी रेडी हैं.
तेजस्वी ने कहा- करण पंजाबी है और मैं महाराष्ट्रियन. शादी को लेकर मुझे बड़ा तामझाम नहीं चाहिए.
''मुझे नॉर्मल कोर्ट मैरिज करने से भी कोई परेशानी नहीं है. हम लोग फिर घूमेंगे, फिरेंगे, मौज करेंगे.''
तेजस्वी ने हिना को करण संग अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया. दोनों बिग बॉस 15 के सेट पर मिले थे. वहीं उनका प्यार परवान चढ़ा था.
तेजस्वी बोलीं- शो में दीवाली सीक्वेंस चल रहा था. हम डांस कर रहे थे. एक दूसरे की तरफ गए और दीवाली विश की, तभी कुछ हुआ था.
फराह ने पूछा तो क्या फिर पटाखे फूटे? तेजस्वी हंसी और बताया कि हर कोई आपस में बिजी था, वहीं करण और वो 5 मिनट के लिए एक दूसरे में खोए थे.
बिग बॉस से निकलने के बाद भी करण-तेजस्वी साथ हैं. कपल अक्सर एक दूसरे संग चिल करता या हैंगआउट करता हुआ दिखता है.