23 May 2024
Credit: तेजस्वी प्रकाश
'बिग बॉस 15' की विजेता तेजस्वी प्रकाश का आखिरी सीरियल 'नागिन 6' था. इसके बाद से तेजस्वी किसी भी शो का हिस्सा बनी नजर नहीं आईं.
एक साल बीत चुका है, लेकिन तेजस्वी टीवी पर नहीं दिखाई दे रहीं. उनका कहना है कि वो बाकी के मीडियम्स को ट्राय करना चाहती हैं, जिसके लिए वो काम भी कर रही हैं.
हाल ही में तेजस्वी ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- मैं ये नहीं कहूंगी कि मैं अब कभी टीवी करूंगी ही नहीं, क्योंकि मैं जानती हूं कि टीवी से ही मैं बनी हूं.
"मुझे सही शोज ऑफर नहीं हो रहे हैं, इसलिए मैंने टीवी से अभी के लिए दूरी बनाई हुई है. लोग मुझे जानते हैं, लेकिन अब मैं इस चीज को अलग जगह में ट्रांसलेट करना चाहती हूं."
"मैं दूसरे मीडियम्स में काम करना चाहती हूं. इसलिए मैंने टीवी से ब्रेक ले लिया है. मेरे लिए ये करना मुश्किल है, लेकिन और भी लोगों ने ये किया है, जिनसे मुझे प्रेरणा मिल रही है."
"मुझे लगता है कि मैं ये कर सकती हूं. समय लगेगा, लेकिन नामुमकिन नहीं है. मैं बाकी के मीडियम्स को ट्राय करना चाहती हूं. पर वो कहते हैं न कि कभी किसी चीज को न नहीं कहना चाहिए, मुझे लाइफ में बहुत कुछ सिखाया है."
"मेरे पेरेंट्स चाहते हैं कि मैं कोई मराठी फिल्म करूं. मैंने की भी और मेरा एक्स्पीरियंस काफी अच्छा रहा. काफी सीखने को मिला. मुझे लगता है कि मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग को काफी सीरियसली लिया जाता है."
"यहां के एक्टर्स काफी अच्छे हैं. सारे स्टेज एक्टर्स हैं. ये लोग इतने कॉन्फिडेंट हैं, अपनी भाषा में इतने अच्छे हैं, उनका एक्सेंट तक पर काफी कमांड मैंने देखा है."