न पैसा था-न काम, 'तेनाली रामा' एक्टर ने 4 साल मुश्किल में गुजारे, बोले- मेरे पास...

18 दिसंबर

Credit: Krishna Bharadwaj

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'तेनाली रामा' से कमबैक कर रहे कृष्णा भारद्वाज के करियर में एक पल ऐसा आया, जब उनके पास न काम था, न पैसे बचे थे.

कृष्णा ने कही ये बात

कृष्णा ने हाल ही में द टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में बताया कि साल 2017 से 4 साल पहले तक उनके पास कोई काम नहीं था. 

"वो समय मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय था. मेरी न कोई सोशल लाइफ बची थी, न ही मेरे पास पैसे बचे थे. मैं स्ट्रगल कर रहा था."

"इंडस्ट्री में काम करने को तरस रहा था. मैं एक छोटे से गांव से आता हूं. परिवार की ओर से भी मुझे पैसों की कोई मदद नहीं मिली."

"फिर जब मेरे पास 'तेनाली रामा' आया तो मुझे इस सीरियल के लिए गंजा होना था. मैंने सोचा कि कोई नहीं, हो जाते हैं, कम से कम पैसे तो आएंगे."

"मैंने काम शुरू किया, मुझे पता नहीं था कि ये शो हिट हो जाएगा. शो हिट हुआ तो मेरे लिए ये लाइफ का बेंचमार्क रहा. इस सीरियल से हूं मैं जो कुछ भी आज हूं."

"इस शो ने मुझे खुश इंसान बनाया है. वो बात अलग है कि लाइफ में जब मुश्किलें आईं तो मैं थोड़ा निगेटिव हो गया था. लेकिन 800 एपिसोड करने के बाद मुझे लगा कि मैं खुश इंसान हूं."