4 साल घर बैठा-पैसों की किल्लत झेली, मुश्किल में रहा एक्टर, बोला- 24x7...

17 Nov 2024

Credit: Krishna Bharadwaj

'तेनाली राम 2.0' वापसी कर रहा है. इस शो में कृष्णा भारद्वाज ने अहम किरदार निभाया था. एक्टर चार साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं.

एक्टर का खुलासा

कृष्णा काफी खुश हैं. हालांकि, कृष्णा सास-बहू सीरियल का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. कृष्णा ने कहा- इंडियन टीवी पर पुरुषों के लिए कुछ अच्छे किरदार नहीं हैं.

"पर मुझे हमेशा से ही अच्छे रोल्स ऑफर हुए हैं. मैं किसी भी तरह के सास-बहू सीरियल में नहीं पड़ना चाहता. मैं अलग तरह के रोल्स करना चाहता हूं."

"एक एक्टर के लिए स्ट्रगल कभी कम नहीं होता. वो 24 घंटे और 7 दिन स्ट्रगल करता है. फिर आप चाहे काम कर रहे हों या नहीं. स्ट्रगल हमेशा रहेगा."

"मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर वो रहा जब मेरे पास 'तेनाली राम' के बाद कई सालों तक काम नहीं था. मानसिक रूप से, इमोशनली और पर्सनली भी मैं स्ट्रगल कर रहा था."

"तब मैंने थिएटर करना शुरू किया. जिससे मैं खुद का दिमाग काम में लगा सकूं. वहां मैंने काफी सारी चीजें सीखीं. पर्सनली और प्रोफेशनली भी."

बता दें कि साल 2017 में 'तेनाली राम' आया था. कृष्णा ने क्योंकि थिएटर किया था, तो इसमें रोल अदा करने में थिएटर के किरदारों ने काफी मदद की.