आर्थिक तंगी झेली, पिता को गिड़गिड़ाते देखा, बताते हुए इमोशनल हुआ कोरियोग्राफर

3 April 2025

Credit: Terence Lewis

टेरेंस लुईस किसी परिचय के मोहताज नहीं. इन्हें कौन नहीं जानता. फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कोरियोग्राफ जो ये हैं. अपनी 'चुम्मेश्वरी परफॉर्मेंस' से ये हर किसी को इम्प्रेस करते नजर आते हैं. 

इमोशनल हुए टेरेंस

हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में टेरेंस ने बताया कि उनकी जिंदगी में भी एक समय ऐसा आया था, जब वो आर्थिक रूप से काफी स्ट्रगल कर रहे थे. 

टेरेंस ने कहा- जब मैंने करियर की शुरुआत की थी तो काफी स्ट्रगल किया था. पैसों के लिए डांस सिखाना शुरू किया. पेरेंट्स ने कहा कि वो मेरी पैसों से मदद नहीं कर पाएंगे. 

"मुझे खुद ही पैसे कमाकर खाने का इंतजाम करना था. मैं डरा हुआ था कि मैं अपनी इस जर्नी में सक्सेसफुल हो भी पाऊंगा या नहीं."

"एक समय वो भी आया, जब मैंने अपने पिता को टूटते देखा. उन्हें दूसरों के सामने गिड़गिड़ाते देखा क्योंकि मेरा घर टूट रहा था."

"उन्होंने हमेशा ही खुद पर गर्व किया. मैंने सोचा कि मैं अपने पिता को कभी गिरने नहीं दूंगा. मैं मेहनत करूंगा और पैसा कमाऊंगा."

"मैं कभी कम्प्लेन्ट नहीं करूंगा. कुछ भी करूंगा, पैसा इज्जत से कमाऊंगा. मेरी जिंदगी अच्छी रही, लेकिन कभी-कभी वो रातें भी देखीं जब मुझे टेंशन की वजह से नींद नहीं आती थी."