देखी गरीबी-करोड़ों का घर खरीदने के नहीं थे पैसे, टेरेंस ने कैसे बनाया 'सपनों का महल'?

3 NOV

Credit: Instagram

डांसर, कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो डांस इंडस्ट्री में सबके चहेते हैं. कई डांस शोज के जज भी रहे हैं.

टेरेंस का आलीशान घर

वो भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट के लेटेस्ट गेस्ट बने हैं. यहां उन्होंने अपने स्ट्रगल, लग्जूरियस घर, शादी, प्यार को लेकर बातें कीं.

भारती ने बताया कि वो टेरेंस के घर गई थीं. उनका घर बेहद आलीशान है. जिसका हर एक कोना कुछ कहता है. वॉशरूम इतना लग्जूरियस है जिसे देख वो दंग रह गई थीं.

भारती ने पूछा उन्होंने घर का एक-एक कोना इतना अपीलिंग क्यों बनाया है. जबकि वो पूरे घर में अकेले ही रहते हैं?

वो कहती हैं- इनका बाथरूम किसी राजा का सिंहासन है. हर्ष बोले- वहां इतनी बड़ी कुर्सी लगी है, लगता है जैसे राजा कोई फैसला लेने वाला है.

टेरेंस ने कहा-  मैं गरीबी देखी है. हम 8 भाई-बहन थे, 200 स्क्वायर फीट के मकान में रहते थे. घर में जगह की तंगी थी, गांव से कजिन्स आए थे तो करीबन 16 लोग वहां रहते थे.

हालांकि मम्मी ने सबको संभालकर रखा, मैं घर पर रहता ही नहीं था. बस सोने आता था. कुछ भी करने की जगह नहीं होती थी. लेकिन सब खुश थे.

मम्मी ने सबको अच्छे संस्कार दिए, पापा मेहनती थे. हमारी बस्ती में किसी घर में दरवाजे नहीं थे. पर्दे लगे रहते थे. हम किसी के भी घर में जाकर टीवी देखते थे.

 टेरेंस ने बताया कैसे उन्होंने बांद्रा में उसी स्कूल के सामने 4BHK खरीदा, जहां 11 साल तक वो और उनके भाई बहन स्कूल पढ़े थे.

वो घर देखकर सभी भाई इमोशनल हो गए थे. लेकिन घर काफी महंगा था. इसलिए भाइयों ने टेरेंस की पैसों में मदद की और तब वो अपने ड्रीम हाउस को खरीद पाए.

टेरेंस ने बताया अपने आलीशान 4BHK घर को उन्होंने अपनी मर्जी के हिसाब से बनवाया है. वहां शिफ्ट होकर उन्हें कई शोज मिले, करियर में तरक्की हुई.