स्क्रिप्टेड होते हैं रियलिटी शो, टेरेंस का शॉकिंग खुलासा, बोले- TRP के लिए...

3 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भारतीय टीवी पर आने वाले फेमस डांस रियलिटी शो में आपने जज के रूप में टेरेंस लुईस को जरूर देखा होगा. टेरेंस बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर हैं.

टेरेंस ने किया शॉकिंग खुलासा

अब अपने एक इंटरव्यू में टेरेंस लुईस ने बताया है कि रियलिटी शो असल में स्क्रिप्टेड होते हैं. सितारों के साथ मस्तीभरे और डांस वाले पलों को जानबूझकर तैयार किया जाता है.

पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान टेरेंस को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण संग नाचते हुए उनकी फोटो दिखाई गई. ये फोटो रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' की थी.

शो पर दीपिका अपनी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का प्रमोशन करने पहुंची थीं. फोटो को देखकर टेरेंस ने खुलासा किया कि ये पल असल में पहले से ही प्लान किया गया था.

टेरेंस ने कहा, 'बहुत से लोगों को लगता है कि हम डांस करना चाहते हैं, लेकिन असलियत ये है कि हमें ये पल क्रिएट करने को कहा जाता है.' 

'तो जब आप पूछते हैं कि क्या चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं तो हां, होती हैं. गेस्ट और सेलिब्रिटीज के साथ ऐसे पल प्लान किए हुए होते हैं.'

'हालांकि डांस, जजमेंट, टैलेंट और कमेंट ऑथेंटिक होते हैं. लेकिन जिस भी चीज से बढ़िया प्रोमो बनता है, वो स्क्रिप्टेड होती है.' टेरेंस ने ये भी बताया कि उन्हें दीपिका संग ड्रामेटिक पल बनाने को कहा गया था, जिसका पता एक्ट्रेस को भी नहीं था.

टेरेंस ने ये भी बताया कि मेल जजों का एक्ट्रेस का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर लाना भी स्क्रिप्ट का हिस्सा होता है. उन्होंने कहा, 'मैं ये नहीं करूंगा. मैंने जजिंग के 8 सालों में मैं कभी किसी कंटेस्टेंट या सेलिब्रिटी को खुद स्टेज पर लेकर नहीं आया हूं.'

टेरेंस ने बताया कि ऐसे पलों की वजह से TRP में इजाफा होता है. उन्होंने कहा, 'ये दुख की बात है लेकिन ऐसे मस्ती के पलों से ही सबसे ज्यादा रेटिंग आती है. तो अंत में ये ऑडियंस की गलती है, क्योंकि वो ये एन्जॉय करते हैं.'