एक्टर्स से बुरा बर्ताव करती थीं सरोज खान, कहती थीं अपशब्द? टेरेंस बोले- उनके अंदर...

9 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सरोज खान बॉलीवुड की सबसे फेमस कोरियोग्राफर में से एक थीं. माधुरी दीक्षित से लेकर शाहरुख खान समेत कई स्टार्स को उन्होंने अपने इशारों पर नचाया.

सरोज खान पर बोले टेरेंस

लेकिन बताया जाता है कि सरोज खान अपने काम को लेकर जितनी सीरियस थीं, उतना ही वो एक्टर्स को भी झाड़कर रखती थीं. इसे लेकर अब कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने एक इंटरव्यू में बात की है.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की पॉडकास्ट में टेरेंस ने कहा कि लोग अक्सर सरोज के बारे में पूछते थे कि वो अपशब्द क्यों करती हैं और कड़क व्यवहार क्यों करती हैं.

कोरियोग्राफर ने कहा, 'आपको पता होना चाहिए कि महिलाओं के लिए इस इंडस्ट्री में काम करना बेहद मुश्किल है. उन्हें रफ और स्ट्रॉन्ग बनना पड़ता है.'

'इंडस्ट्री की क्रूरता उनके अंदर की औरत को मार देती है. उन्हें इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए मर्द बनना पड़ता है. मुझे नहीं पता कि आपने नोटिस किया है या नहीं लेकिन मेल कोरियोग्राफर काफी शांत होते हैं.'

'और मैं आपको बताता हूं क्यों, ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें बार-बार ये साबित करना पड़ता है कि मुझे हल्के में मत लो वरना मैं तुम्हें सीधा कर दूंगी. मर्दों को ये नहीं करना पड़ता.'

'लेकिन इस पुरुष प्रधान इंडस्ट्री में एक महिला होने के नाते आपको ऐसा करना पड़ता है. ये दुखद बात है. लोगों ने उनके अंदर की महिला को मार दिया है. इसलिए वो मर्दों की तरह बर्ताव करती हैं, बात करती हैं और चलती हैं.'

सरोज खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. आगे चलकर उन्होंने बतौर कोरियोग्राफर अपनी पहचान बनाई. शाहरुख खान को उनका आइकॉनिक पोज देने वाली सरोज ही हैं.