30 Aug 2024
Credit: Instagram
डांस शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 4' के मंच पर धमाल मचने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में उर्फी जावेद गेस्ट बनकर आएंगी.
वो अपनी सीरीज 'फॉलो करलो यार' का प्रमोशन शो में करेंगी. ग्लैमरस उर्फी के आने से डांस शो में अतरंगी फैशन के भी रंग दिखेंगे.
लेकिन सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो उर्फी और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के सिजलिंग डांस की है.
उनकी धमाकेदार केमिस्ट्री ने स्टेज पर जैसे आग ही लगा दी हो. जज गीता कपूर और करिश्मा की आंखें खुली की खुली रह गईं.
शो में एक्ट्रेस ने बताया वो पिछले साढ़े तीन साल से सिंगल हैं. गीता ने बताया उनका दोस्त टेरेंस भी सिंगल है.
फिर दोनों डांस करते हैं. टेरेंस ने ऐसा रोमांटिक डांस किया कि उर्फी के तो होश ही उड़ गए.
वो पूरी परफॉर्मेंस के दौरान शॉक्ड ही नजर आईं. गीता कपूर ने भी कहा कि उन्होंने पहली बार उर्फी को शॉक्ड देखा है.
जवाब में उर्फी ने कहा- अगर इतना हॉट लड़का ऐसे टच करेगा तो.... ये बात सुनकर टेरेंस ब्लश करने लगते हैं.