1 Sept 2024
Credit: Instagram
मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 में बतौर जज नजर आ रहे हैं. टेरेंस के साथ करिश्मा कपूर और गीता कपूर भी शो जज कर रही हैं.
इस हफ्ते 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के तीनों जज आपका अपना जाकिर शो पर पहुंचे.
शो के सेगमेंट के दौरान जाकिर खान ने करिश्मा कपूर और गीता कपूर की अनसीन मजेदार फोटो दिखाई.
इसके बाद बारी आती है टेरेंस की. जाकिर, टेरेंस का अनसीन वीडियो प्ले करते हैं. वीडियो वो करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और मौसमी चटर्जी को गोद में उठाकर नाचते दिखे.
मौसमी कहती हैं कि इतना घुमाया इसने मुझे चक्कर आ गया. वहीं शो के होस्ट जयभानुशाली कहते हैं कि बस टेरेंस सर हमेशा इसी के मौके पर रहते हैं.
अब ऐसा लग रहा है कि काम पर आए हैं ये. टेरेंस का डांस वीडियो देखकर गीता, करिश्मा और जाकिर जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
वहीं जाकिर खान कहते हैं कि सबकी अपनी-अपनी मजबूरियां होती हैं. हम जिम्मेदारी उठाते हैं और ये नारी.