3 April 2025
Credit: Terence Lewis
कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने म्यूजिक वीडियोज करने शुरू किए थे तो वो भी नेपोटिज्म का शिकार हुए थे.
टेरेंस फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर्स में से एक हैं. पर यहां तक पहुंचने में इन्होंने काफी मेहनत की है. टेरेंस एक एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
टेरेंस ने इंटरव्यू में बताया- 25 साल पहले, मैंने कॉलेज खत्म ही किया था, मुझे मॉडलिंग के ऑफर्स मिल रहे थे. मैंने कुछ म्यूजिक वीडियोज भी किए.
"एक डायरेक्टर म्यूजिक वीडियो बना रहा था जो कि डांस बेस्ड फिल्म के लिए था. मैंने इसके लिए ऑडिशन दिया था, सिलेक्ट भी हो गया था."
"शूट से जस्ट पहले मुझे डायरेक्टर ने कॉल की और कहा कि सॉरी मुझे किसी और के साथ ये गाना शूट करना होगा. इंडस्ट्री में किसी स्टार किड को लाना है."
"उस समय मैं नहीं जानता था कि आखिर नेपोटिज्म होता क्या है. भगवान की कृपा से मेरे डांस वीडियोज अच्छे चल रहे थे. मैं कुछ दिन दुखी रहा, लेकिन फिर डांस इंस्टीट्यूट में लग गया."
"उस इंस्टीट्यूट से मैं पैसे कमा पा रहा था. मेरे अंदर टैलेंट था, जिसने मुझे सपोर्ट किया. मैंने सोचा कि इधर-उधर जाने से अच्छा है, उस पर ध्यान दूं जो मेरे पास है. एक्टिंग का सपना छोड़कर डांसिंग में आ गया."