16 Feb 2025
Credit: Getty Images
हॉलीवुड के टीवी शो 'द बैचलर' की जानी-मानी एक्ट्रेस केट थस्टर्न इन दिनों बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं. वो ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं.
केट ने इस बीमारी की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबे पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने लिखा है कि वो इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार हैं.
केट ने लिखा, 'मुझे ब्रेस्ट कैंसर है. कल मैंने सभी कपल्स को अपने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट करते देखा. अगर मैं सच्चाई से कहूं तो मुझे जलन हुई.'
'जेफ मुझे हवाई ले गए और उसके बाद हम न्यू यॉर्क में अपनी दुनिया बसाने से पहले वर्ल्ड टूर करने वाले थे. लेकिन मेरा वैलेंटाइन डे जगह ढूंढने में ही निकल गया और फिर मुझे इलाज के लिए लॉस एंजेलिस वापस जाना था.'
केट ने आगे बताया कि पिछले दो हफ्तों से काफी सारी परेशानियों का सामना कर रही हैं. वो अलग-अलग तरह की फीलिंग्स महसूस कर रही हैं जिसका वो वीडियो बनाकर पोस्ट करने वाली थीं लेकिन उनसे हो नहीं पाया.
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अपनी जैसी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं की कहानी से प्रेरणा और ताकत मिली है. इसलिए मैं दूसरों के लिए भी ऐसा करने का इरादा रखती हूं. ये बताने का पहला दिन है और एक लंबा काम होने वाला है.'
'अपनी सच्चाई को स्वीकार करने का पहला कदम सबसे मुश्किल था, लेकिन मैं इससे लड़ने के लिए तैयार हूं. और मैंने अपना बेस्ट बाद के लिए बचाकर रखा है.'
केट ने अंत में अपने मंगेतर जेफ के बारे में भी लिखा है. उन्होंने कहा है कि वो नहीं जानती कि कैसे वो इस मुश्किल की घड़ी में अकेली लड़ पाएंगी. लेकिन वो ये और बाकी आने वाली सभी जीवन में उनका ही साथ मांगती हैं.