16 June 2024
Credit: Instagram
इस वीक रैपर करण औजला, बादशाह और डिवाइन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में मेहमान बनकर पहुंचे.
सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा और राजीव ठाकुर के संग मिलकर सभी सिंगर ने खूब मस्ती मजाक किया.
मस्ती-मजाक के बीच एक बार फिर अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर भी बात हुई. असल में हुआ ये कि राजीव ठाकुर ने कपिल शर्मा को लेकर एक जोक सुनाया.
राजीव कहते हैं- ये कपिल शर्मा जब पहली बार लड़की देखने गया, तो इसके पापा कहते हैं कि हमारा लड़का करोड़ों लोगों को हंसाता है.
'इस पर लड़कीवालों ने कहा कि जब तुम्हें करोड़ों लोगों ने लड़की नहीं दी, तो हम क्यों दें.' जब अर्चना पूरन सिंह राजीव ठाकुर का जोक सुनती हैं तो हंसती हैं और कहती हैं, 'बहुत अच्छे'.
कपिल शर्मा कहते हैं, 'अगर उनका मजाक इतना अच्छा है, तो आप उनके शो में काम क्यों नहीं करते?', अर्चना ने आगे कमेंट करते हुए कहा, 'मिर्ची लग गई.'
'अब मेरा अगला सीजन खतरे में है.' इस पर कपिल कहते हैं कि 'मैंने आपसे पहले ही कहा था कि मेरे जोक्स के अलावा किसी के जोक्स पर नहीं हंसना है.'