13 May 2024
Credit: Social Miedia
लड़कियों का गोलगप्पों को लेकर प्यार किसी से छिपा नहीं है. लेकिन एक्ट्रेसेज भी इसके सामने फिटनेस भूल जाती हैं, ये अब कैमरे पर दिखा है.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के बीते एपिसोड में हीरामंडी की 6 हसीनाओं ने शिरकत की थी. उनके वेलकम के लिए सेट पर गोलगप्पों का ठेला लगाया गया था.
कपिल शर्मा को लगा था हीरोइन्स हैं कहां गोलगप्पे खाएंगी. लेकिन हुआ इसके उलट. सभी एक्ट्रेसेज गोलगप्पों पर टूट पड़ीं.
गोलगप्पों को लेकर उनकी दीवानगी ऐसी दिखी कि कपिल को अपना शो रोकना पड़ा, ताकि सभी एक्ट्रेसेज पेट भरकर गोलगप्पे खा सकें.
कॉमेडियन राजीव ठाकुर (राजू) ने देखा कि उनके गोलगप्पे के ठेले को हीरोइनों ने घेर लिया है. तब वो कहते हैं- हमारा ठेला लुट गया.
फिर कपिल कहते हैं- मैंने सोचा था हीरोइन हैं, बड़ा ध्यान रखती हैं फिटनेस का, कहां खाएंगी, लेकिन ये तो हट ही नहीं रहीं.
कपिल की बात सुनकर सभी जोर से हंसने लगती हैं. कॉमेडियन ने कहा- आप लोग खा लो, हम आते हैं. ये कहकर कपिल थोड़ी देर के लिए सेट से चले जाते हैं.
सोनाक्षी, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, शर्मिन सेगल, ऋचा चड्ढा ने कपिल के शो पर जमकर गोलगप्पे खाए.
हीरामंडी स्पेशल एपिसोड फैंस को काफी पसंद आया है. यूजर्स ने मनीषा को ग्रेसफुल कहा है. एक्ट्रेसेज ने एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज दिया.
उन्हें गोलगप्पे खाते देख यूजर ने लिखा- पानी पुरी के आगे से कौन हट सकता है. यूजर्स ने इस एपिसोड को बेस्ट बताया है.