'हलवाई अपनी मिठाई खुद नहीं खाता', करण जौहर का दर्द सुनकर बोले कपिल शर्मा

14 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो के साथ वापस को तैयार हैं. नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 2 आने वाला है.

वापस आ रहे हैं कपिल

शो की पुरानी कास्ट सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक भी कपिल शर्मा के साथ शो में नजर आने वाले हैं. नए सीजन का ट्रेलर आ गया है.

कॉमेडी शो के ट्रेलर में आप आलिया भट्ट और सैफ अली खान समेत जूनियर एनटीआर, क्रिकेटर रोहित शर्मा और करण जौहर तक को देख सकते हैं. ये काफी मस्तीभरा है.

इस बार कपिल शर्मा के शो की कास्ट भी सितारों के साथ अलग अंदाज में मस्ती करती नजर आएगी. सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा अलग-अलग अवतारों में नजर आएंगे.

ट्रेलर में करण जौहर लोगों के घर बसाने को लेकर बात करते भी नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं कि कपिल मैंने कितने लोगों के दिल मिलाए हैं और मैं खुद सिंगल हूं.

इसपर कॉमेडियन मजाक करते हुए कहते हैं कि हलवाई अपनी दुकान की मिठाई खुद नहीं खाता. ये सुनकर खुद करण जौहर भी हंस पड़े. जाहिर है कि इस बार भी ऑडियंस को मजा आने वाला है.

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर से स्ट्रीम होगा. हर शनिवार शो के नए एपिसोड रिलीज हुआ करेंगे. देखना होगा कि इस बार कपिल शर्मा और उनकी टीम क्या कमाल करती है.