4 FEB
Credit: Instagram
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' जल्द लौटने वाला है. नेटफ्लिक्स ने कॉमेडी शो के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट की है.
सोमवार को कपिल और उनकी पूरी गैंग ने मीडिया से बात की. यहां कॉमेडियन का मस्तमौला अंदाज दिखा. उन्होंने सबको हंसाया.
कपिल ने सुनील ग्रोवर संग अपनी लड़ाई को रोस्ट किया. फोटो पोज देते वक्त जब उन्होंने देखा कि सुनील मिसिंग हैं. तुरंत बोले- सुनील पाजी को आने दो.
वरना तो आप लोग लिखोगे कि वो फिर से शो छोड़कर भाग गए हैं. कपिल की बात पर सब हंसे. सुनील ने फोटो शूट के लिए पूरी टीम को जॉइन किया.
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल है जहां कपिल ने कहा कि वो तक तक शो बंद नहीं करते जब तक आपस में उनकी लड़ाई ना हो जाए.
कपिल ने कहा- हमें 200 एपिसोड का सीजन करने की आदत पड़ी है. वो भी हम तब तक बंद नहीं करते जब तक आपस में खुद की लड़ाई ना हो जाए.
हमने मेकर्स को बोला कि पूरा साल सेट लगा रहने दो. आपको यकीन नहीं होगा कोल्डप्ले का शो देखने के लिए लोग टिकटें ले रहे थे.
लेकिन उनका ईमेल हमें आ रहा था कि हम आपके शो में आना चाहते हैं. हमने कहा- आपको ले तो आएं, लेकिन अभी हमारा शो चल नहीं रहा है.