17 June 2024
Credit: Instagram
स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शॉकिंग न्यूज दी है. ऑडियंस का फेवरेट 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 1 बंद हो रहा है.
शो बंद होने की अनाउंसमेंट सुनील ग्रोवर ने वीडियो शेयर कर दी है. बैड न्यूज के साथ इसमें गुडन्यूज भी है. वीडियो में कपिल ने सीजन 2 टीज किया है.
कपिल फैंस को इतना प्यार देने के लिए थैंक्स कहते हैं. फिर शो खत्म होने की अनाउंसमेंट करते हैं. उन्होंने कहा- जल्द मिलते हैं अगले सीजन में, नेटफ्लिक्स पर.
कैप्शन में लिखा है- एंटरटेनमेंट की बारिश होगी दोबारा, क्योंकि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 2 आएगा बस कुछ ही महीनों में.
वीडियो देखने के बाद फैंस कपिल से शो को टीवी पर लाने की गुहार लगा रहे हैं. यूजर ने कहा- प्लीज टीवी पर आओ. किसी ने लिखा- इतना छोटा सीजन.
कपिल का शो बंद होने की बात सुनकर फैंस निराश दिखे. लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कॉमेडी शो जल्द लौटने वाला है.
शो के पहले सीजन के आखिरी गेस्ट कार्तिक आर्यन होंगे. वो अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' को प्रमोट करने आएंगे. 22 जून को आखिरी एपिसोड आएगा.
कपिल शर्मा शो के पहले सीजन में आमिर खान, ऐड शिरीन, फराह खान, रणबीर कपूर, सानिया मिर्जा, रोहित शर्मा, सनी देओल जैसे नामी सितारों ने शिरकत की.