4 April 2024
Credit: Sony TV Instagram
कॉमेडी शो मैडनेस मचाएंगे में इस हफ्ते टीवी की हीरोइनों और द ग्रेट खली गेस्ट बनकर आने वाले हैं.
शो के कई प्रोमो अभी तक वायरल हुए हैं. इनसे समझ आता है कि ये एपिसोड कितना एंटरटेनिंग होने वाला है.
कॉमेडी तक तो सब ठीक था लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब सेट पर मौजूद हर कोई हैरान परेशान हो गया.
दरअसल कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर खली पर जोक मार रहे थे. WWE रेसलर पहले तो उनकी कॉमेडी पर हंस रहे थे. लेकिन फिर...
अचानक से खली अपनी सीट से उठे और सिद्धार्थ की तरफ बढ़े. फिर उनके बालों को खींचकर पूछा- कितने अंडे निकालने हैं?
सिद्धार्थ उनके हाथ जोड़ने लगे, तभी खली ने दूसरे हाथ से कॉमेडियन के सिर पर जोर से मारा, तुरंत सिद्धार्थ नीचे जमीन पर गिर पड़े.
ये मंजर देख सेट पर हर कोई हैरान था. हुमा कुरैशी अपनी सीट पर खड़ी उठ जाती हैं, वो भी ये नजारा देख हैरान हुईं.
वैसे ये सब फन में हुआ है. इसलिए घबराने की बात नहीं. बाकी माहौल कितना गर्म रहा वो एपिसोड ऑनएयर होने पर मालूम पड़ेगा.
कॉमेडी शो में सेलेब्स को रोस्ट किया जाता है. अरबाज खान, सोहेल, मुनव्वर फारुकी भी इसका हिस्सा बन चुके हैं.