'बेइज्जती कराने के लिए बुलाया', गुस्से में खली ने मचाई तोड़फोड़, कॉमेडियन ने मांगी माफी

5 April 2024

Credit: Sont TV Instagram

कॉमेडी शो मैडनेस मचाएंगे के अपकमिंग एपिसोड में WWE रेसलर द ग्रेट खली नजर आने वाले हैं.

खली को आया गुस्सा

लेकिन लगता है शो में उनका पारा हाई हो गया. कम से कम प्रोमो में तो यही देखने को मिलता है.

पहले वो कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर पर बरसे. अब नए प्रोमो में उन्हें परितोष त्रिपाठी पर आग बबूला होते देखा गया है.

सेट पर आते ही परितोष खली की लंबी कद काठी का मजाक उड़ाने लगते हैं. ये सब सुनकर खली गुस्सा हो जाते हैं.

गुस्से में खली ने कहा- मजाक करने का भी तरीका होता है. मुझे शो में बेइज्जती कराने के लिए बुलाया गया है क्या?

इतना कहते ही खली तोड़फोड़ मचाने लगते हैं. वो अपने सामने रखी टेबल को पैर से लात मारकर तोड़ देते हैं.

खली का गुस्सा देख सभी डर जाते हैं. परितोष तो डर के मारे पीछे भाग जाते हैं. वो खली को हाथ जोड़कर सॉरी कहते हैं.

लेकिन खली का गुस्सा है कि कम होने का नाम नहीं लेता. उनकी सेट पर तोड़फोड़ जारी रहती है.

ये नजारा देख सेट पर मौजूद हर शख्स डर जाता है. हुमा कुरैशी शॉक्ड में रहती हैं. बाकी कॉमेडियंस को भी कुछ समझ नहीं आता.

खली का ये गुस्सा बस शो की पब्लिसिटी के लिए कोई नाटक था. या फिर रियल में खली को गुस्सा आया, शो ऑनएयर होने पर पता चलेगा.