फेक है बिग बॉस! खली ने खोली शो की पोल, बोले- कुछ भी रियल नहीं...

2 Aug 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस टेलीविजन का कंट्रोवर्शियल शो है. 2007 में शुरू हुए इस शो के अब तक 17 सीजन स्ट्रीम हो चुके हैं. सालों से चल रहे शो को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है.

फेक है बिग बॉस 

बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट्स इसे रियल कहते हैं, तो वहीं कुछ इसे फेक बताते हैं. वहीं अब मशहूर रेसलर खली ने भी शो को लेकर शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है.

Sardar's Take के पॉडकास्ट में खली ने बिग बॉस के बारे में बात करते हुए कहा- शो पहले से ही स्क्रिप्टेड होता है. सारा शो ही स्क्रिप्टेड होता है. सब बताते हैं कि क्या करना है.

इसके बाद उनसे पूछा गया कि WWE स्क्रिप्टेड नहीं था? खली कहते हैं कि 'आप क्या चीज पूछना चाहते हो, बता दिया कि ये भी स्क्रिप्टेड होता है.'

'मैं कहता हूं कि सारी दुनिया ही स्क्रिप्टेड है. लोगों की शादी भी स्क्रिप्टेड होती है. वो पहले मंडप में बुलाते हैं. इसके बाद फेरे लो. पल्ला बांध दो.'

'मंत्र पढ़ देते हैं.' खली से कहा गया कि 'कई बार जब पल्ला बांधते हैं, तो वो बहुत जल्दी खुल जाता है.' इस पर खली ने कहा कि 'फिर वो शादी को सही से स्क्रिप्टेड नहीं करते हैं.'

खली अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. यहां भी वो दिल खोलकर अपनी बात रखते दिखे. बता दें कि खली बिग बॉस सीजन 4 में नजर आए थे, लेकिन वो शो जीतने से चूक गए थे.