देशभर में नवरात्रि की धूम है. द कपिल शर्मा शो से पॉपुलर हुईं सुमोना चक्रवर्ती ने भी मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया.
Credit: Instagram
रविवार को सुमोना मुंबई के दुर्गा पंडाल पहुंची थीं, यहां मां दुर्गा की पूजा करने के अलावा एक्ट्रेस ने धुनुची नाच भी किया.
लाल साड़ी में सजी धजी सुमोना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने धुनुची (धूल होल्डर) को हाथ में नहीं बल्कि मुंह में लेकर डांस किया.
एक्ट्रेस का ऐसा डेयरिंग डांस देख फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं. सुमोना का ऐसा अंदाज इससे पहले शायद ही फैंस ने देखा होगा.
सुमोना का वीडियो देख जहां फैंस खुश हो रहे हैं. वहीं ट्रोल्स ने एक्ट्रेस का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. मुंह में धुनुची लेकर नाचने पर रोस्ट किया है.
एक शख्स लिखता है- इसलिए सुमोना के होंठों का साइज बड़ा है. दूसरे ने लिखा- इनके होंठ फैलने का राज अब समझ आया. गजब भक्ति है.
यूजर लिखता है- बड़े होंठों वाली... कपिल को इनपर गर्व होगा. बड़े होंठ होने का इन्हें फायदा है.
वैसे हेटर्स चाहे जो भी कहें, लेकिन सुमोना का ये अंदाज फैंस को इंप्रेस कर रहा है. उन्होंने एक्ट्रेस को टैलेंटेड कहा है.
सुमोना हर साल दुर्गा पंडाल में जाकर माता रानी के आगे माथा टेकती हैं. एक्ट्रेस का ट्रैडिशनल अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.