21 May, 2023 PC: Instagram



अर्चना पूरन सिंह ने घटाया 7Kg वजन, कपिल शर्मा ने बताया वेट लॉस सीक्रेट

अर्चना पूरन सिंह का कपिल ने उड़ाया मजाक

टीवी के पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां समा बांधती हैं. 

Pic Credit: Getty Images


इस हफ्ते शो में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा, भाग्यश्री और एक्टर बेलमकोंडा साई श्रीनिवास ने शिरकत की और कपिल संग खूब मस्ती-मजाक किया. 

शो में कपिल ने एक्टर बेलमकोंडा साई सिनिवास की बॉडी की तारीफ करते हुए अर्चना पूरन सिंह पर भी जोक्स क्रैक किए. 

कपिल ने अर्चना का मजाक उड़ाते हुए कहा- अर्चना खली से ज्यादा खाती हैं. कपिल की इस बात पर भाग्यश्री, अर्चना की तारीफ करते हुए कहती हैं कि उन्होंने काफी वजन कम किया है. 


इसपर अर्चना ने कहा- मैंने 7 किलो वजन घटाया है. लेकिन कपिल ने मजाक उड़ाते हुए कहा- 21 किलो वजन बढ़ा भी तो था. 

कपिल ने अर्चना पूरन सिंह का मजाक उड़ाते हुए आगे कहा- अर्चना जी का जब भी वजन बढ़ता है तो वो यही शिकायत करने लगती हैं कि मीठा ज्यादा हो गया और अगले दिन वह इसे बैलेंस करने के लिए 1.5 किलो स्नैक्स खाती हैं.


कपिल की इस बात पर नुसरत भरूचा ने कहा  उन्हें भी मीठा काफी पसंद है और वो मीठा खाए बिना नहीं रह पातीं. 


कपिल ने भाग्यश्री की भी काफी तारीफ की. सभी स्टार्स एक दूसरे संग खूब मस्ती मजाक करते हुए दिखाई दिए. उम्मीद है कि शो का एपिसोड आपने भी काफी एन्जॉय किया होगा.